Ind vs Eng 2021 : Zaheer Khan loved Bumrah’s aggression on ground | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-21 54

The second Test match between India vs England at Lord's Ground will be remembered for centuries because in this match it was seen which is not usually seen in any Test match. On the last day of the game, there was a Tu-Tu Main-Main between Anderson and Bumrah on the field. Regarding this, former Indian fast bowler Zaheer Khan has praised Bumrah and said that if Bumrah can control his anger in this way and can show balance game then he deserves praise.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुए लॉर्ड्स मैदान दूसरे टेस्ट मैच को सदियों तक याद रखा जायेगा क्युकी इस मैच में वो देखने को मिला जो आम तौर पर किसी भी टेस्ट मैच में देखने को नहीं मिलता है। खेल का आखिरी दिन था तब मैदान में एंडरसन और बुमराह के बीच तू-तू मैं-मैं देखी गई थी। इसी बात को ले कर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने बुमराह की तारीफ की है और कहा है की अगर बुमराह इस तरह से अपना गुस्सा कंट्रोल कर सकते है और संतुलन खेल दिखा सकते है तो वो तारीफ के हक़दार है।

#IndvsEng2021 #JaspritBumrah #ZaheerKhan